RBSE Solutions for Class 10 Maths Chapter 16 पृष्ठीय क्षेत्रफल एवं आयतन Ex 16.4

RBSE Solutions for Class 10 Maths Chapter 16 पृष्ठीय क्षेत्रफल एवं आयतन Ex 16.4 is part of RBSE Solutions for Class 10 Maths. Here we have given Rajasthan Board RBSE Class 10 Maths Chapter 16 पृष्ठीय क्षेत्रफल एवं आयतन Exercise 16.4.

Board RBSE
Textbook SIERT, Rajasthan
Class Class 10
Subject Maths
Chapter Chapter 16
Chapter Name पृष्ठीय क्षेत्रफल एवं आयतन
Exercise Exercise 16.4
Number of Questions Solved 14
Category RBSE Solutions

Rajasthan Board RBSE Class 10 Maths Chapter 16 पृष्ठीय क्षेत्रफल एवं आयतन Ex 16.4

16.4 Class 10 RBSE प्रश्न 1.
1.4 सेमी. त्रिज्या वाले गोले का पृष्ठीय क्षेत्रफल (RBSESolutions.com) एवं आयतन ज्ञात कीजिए।
हल:
गोले की त्रिज्या (r) = 1.4 सेमी.
गोले का पृष्ठीय क्षेत्रफल = 4πr2
16.4 Class 10 RBSE पृष्ठीय क्षेत्रफल एवं आयतन
गोले का आयतन
Ex 16.4 Class 10 RBSE पृष्ठीय क्षेत्रफल एवं आयतन

RBSE Solutions For Class 10 Maths Chapter 16.4 प्रश्न 2.
एक गोले का पृष्ठीय क्षेत्रफल 616 वर्ग सेमी. है, तो गोले का (RBSESolutions.com) आयतन ज्ञात कीजिए।
हल:
गोले का पृष्ठीय क्षेत्रफल = 616 सेमी2.
RBSE Class 10 Maths Chapter 16.4 पृष्ठीय क्षेत्रफल एवं आयतन
अतः गोले की त्रिज्या होगी = 7 सेमी.
गोले का आयतन
RBSE Solutions For Class 10 Maths Chapter 16 पृष्ठीय क्षेत्रफल एवं आयतन
अतः गोले का आयतन = 1437.33 घन सेमी. उत्तर

Ex 16.4 Class 10 RBSE प्रश्न 3.
एक अर्ध गोले की त्रिज्या 4.5 सेमी. है। (RBSESolutions.com) इसका पृष्ठीय क्षेत्रफल व आयतन ज्ञात कीजिए।
हल:
अर्ध गोले की त्रिज्या = 4.5 सेमी.
अर्ध-गोले का पृष्ठीय क्षेत्रफल
Exercise 16.4 Class 10 RBSE पृष्ठीय क्षेत्रफल एवं आयतन
अर्ध-गोले का आयतन
Class 10 Maths RBSE Solution Chapter 16 In Hindi पृष्ठीय क्षेत्रफल एवं आयतन

RBSE Class 10 Maths Chapter 16.4 प्रश्न 4.
एक गोले का आयतन 38808 घन सेमी. है तो (RBSESolutions.com) गोले का पृष्ठीय क्षेत्रफल ज्ञात कीजिए।
हल:
माना गोले की त्रिज्या r है।
गोले का आयतन = 38808 घन सेमी.
Class 10 Maths RBSE Solution Chapter 16.4 पृष्ठीय क्षेत्रफल एवं आयतन
गोले का पृष्ठीय क्षेत्रफल
Class 10 Maths RBSE Solution Chapter 16 पृष्ठीय क्षेत्रफल एवं आयतन

RBSE Solutions For Class 10 Maths Chapter 16 प्रश्न 5.
एक बेलन सीसे का बना हुआ है, जिसकी त्रिज्या 4 सेमी. व ऊँचाई 10 सेमी. है। (RBSESolutions.com) इसे पिघलाकर 2 सेमी. त्रिज्या के कितने गोले बनाए जा सकते हैं?
हल:
बेलन की त्रिज्या (r) = 4 सेमी.
बेलन की ऊँचाई (h) = 10 सेमी.
बेलन का आयतन = πr2h
= π(4)2 × 10
= 160π घन सेमी.
इस बेलन को पिघलाकर 2 सेमी. त्रिज्या के गोले बनाए जाते हैं।
2 सेमी. त्रिज्या के गोले का आयतन
\(=\frac{4}{3} \pi r^{3}\)
\(=\frac{4}{3} \times \pi \times(2)^{3}\)
\(=\frac{32}{3} \pi\) घन सेमी.
2 सेमी. के गोलों की अभीष्ट संख्या
RBSE Solutions For Class 10 Maths Chapter 16 In Hindi पृष्ठीय क्षेत्रफल एवं आयतन
RBSE Solutions For Class 10 Maths पृष्ठीय क्षेत्रफल एवं आयतन

Exercise 16.4 Class 10 RBSE प्रश्न 6.
एक खोखला गोल शेल 2 सेमी. मोटा है। यदि इसकी बाह्य त्रिज्या 8 सेमी. है (RBSESolutions.com) तो इसमें लगी धातु का आयतन ज्ञात कीजिए।
हल:
खोखले गोलीय कोश की बाह्य त्रिज्या = 8 सेमी.
खोखले गोल शेल की आंतरिक त्रिज्या होगी = 8 – 2 = 6 सेमी.
बाह्य त्रिज्या को r1 तथा आंतरिक त्रिज्या को r2 माना गया है।
खोखले गोल शेल में लगी धातु का आयतन
RBSE Solutions 10 Maths पृष्ठीय क्षेत्रफल एवं आयतन
अतः गोलीय कोश में लगी धातु का आयतन = 1240.38 घन सेमी. उत्तर

Class 10 Maths RBSE Solution Chapter 16 In Hindi प्रश्न 7.
9 सेमी. त्रिज्या के धातु के गोले को पिघलाकर 3 सेमी. त्रिज्या और 6 सेमी. ऊँचाई के कितने (RBSESolutions.com) शंकु बनाए जा सकते हैं?
हल:
9 सेमी. त्रिज्या वाले गोले का आयतन
\(=\frac{4}{3} \pi r^{3}\)
RBSE Solutions For Class 10 Maths Ex 16.4 पृष्ठीय क्षेत्रफल एवं आयतन
3 सेमी. त्रिज्या व 6 सेमी. ऊँचाई वाले शंकु का आयतन
\(=\frac{1}{3} \pi r^{2} h\)
\(\begin{array}{l}{=\frac{1}{3} \pi(3)^{2}(6)} \\ {=\frac{\pi \times 3 \times 3 \times 6}{3}}\end{array}\)
18π घन सेमी.
धातु के गोले को पिघलाकर बन सकने वाले शंकुओं की संख्या
Class 10 Maths Chapter 16.4 पृष्ठीय क्षेत्रफल एवं आयतन
अतः बने शंकुओं की संख्या = 54 उत्तर

Class 10 Maths RBSE Solution Chapter 16.4 प्रश्न 8.
10 सेमी. त्रिज्या के धातु के गोले से समान त्रिज्या के 8 गोले बनाए जाते हैं। (RBSESolutions.com) इस प्रकार बने प्रत्येक गोले का पृष्ठीय क्षेत्रफल ज्ञात कीजिए।
हल:
माना धातु के बड़े गोले की त्रिज्या R = 10 सेमी. है तथा छोटे गोलों की त्रिज्या r है।
∴ धातु के बड़े गोले का आयतन = 8 × छोटे गोले का आयतन
Class 10 Maths Chapter 16 पृष्ठीय क्षेत्रफल एवं आयतन
अतः समान त्रिज्या वाले आठों गोलों में प्रत्येक का पृष्ठीय क्षेत्रफल
RBSE Solutions For Class 10 Maths In Hindi पृष्ठीय क्षेत्रफल एवं आयतन

Class 10 Maths RBSE Solution Chapter 16 प्रश्न 9.
यदि एक गोले का पृष्ठीय क्षेत्रफल 5544 सेमी. है तो गोले का (RBSESolutions.com) आयतन ज्ञात कीजिए।
हल:
माना गोले की त्रिज्यो r सेमी. है, तब
गोले का पृष्ठीय क्षेत्रफल \(=4 \pi r^{2}\)
Www.RBSEsolutions.Com Class 10 पृष्ठीय क्षेत्रफल एवं आयतन
तब गोले का आयतन
RBSE Solution Class 10 Maths Chapter 16 पृष्ठीय क्षेत्रफल एवं आयतन
अतः गोले का आयतन = 38808 घन सेमी. उत्तर

RBSE Solutions For Class 10 Maths Chapter 16 In Hindi प्रश्न 10.
एक सीसे के ठोस आयतफलकी की माप क्रमशः 66 सेमी., 42 सेमी. और 21 सेमी. है। (RBSESolutions.com) ज्ञात कीजिए कि इसको पिघलाकर इससे 4.2 सेमी. व्यास की कितनी गोलियाँ बनाई जा सकती हैं।
हल:
सीसे के ठोस आयतफलकी की माप क्रमशः 66 सेमी., 42 सेमी. व 21 सेमी. है,
तब इस आयतफलकी का आयतन = 66 × 42 × 21 घन सेमी.
एक गोली का व्यास = 4.2 सेमी.
तब गोली की त्रिज्या \(=\frac{4.2}{2}=2.1\) सेमी.
एक गोली का आयतन
\(\begin{array}{l}{=\frac{4}{3} \pi r^{3}} \\ {=\frac{4}{3} \times \frac{22}{7} \times(2.1)^{3}}\end{array}\)
माना आयताकार फलक को पिघलाकर n गोलियाँ बनायी जा सकती है अतः
आयताकार फलक का आयतन = n × गोले का आयतन
Class 10 Maths RBSE Solution Chapter 16 Exercise 16.4 पृष्ठीय क्षेत्रफल एवं आयतन
अतः बनाई गई गोलियों की संख्या = 1500 उत्तर

RBSE Solutions For Class 10 Maths प्रश्न 11.
6 सेमी. व्यास का एक गोला 12 सेमी. व्यास के बेलनाकार बर्तन में जिसमें पानी है, (RBSESolutions.com) डाला जाता है। बर्तन में पानी कितना ऊपर चढ़ जायेगा?
हल:
गोले का व्यास = 6 सेमी.
Class 10 RBSE Maths Chapter 16.4 पृष्ठीय क्षेत्रफल एवं आयतन
गोले की त्रिज्या \(=\frac{6}{2}=3\) सेमी.
बेलनाकार बर्तन का व्यास = 12 सेमी.
बेलनाकार बर्तन के आधार की त्रिज्या
\(=\frac{12}{2}=6\) सेमी.
गोले का आयतन
\(\begin{array}{l}{=\frac{4}{3} \pi r^{3}} \\ {=\frac{4}{3} \pi(3)^{3}}\end{array}\)
= 36π घन सेमी. ….(i)
बेलन का आयतन = πr2n.
[यहाँ वह ऊँचाई है जितना पानी ऊपर चढ़ता है।
\(\begin{array}{l}{=\pi(6)^{2} h} \\ {=36 \pi h}\end{array}\) …..(ii)
समीकरण (i) व (ii) से
गोले का आयतन = पानी का आयतन
⇒ 36π = 36πh
⇒ h = 1 सेमी. उत्तर

RBSE Solutions 10 Maths प्रश्न 12.
9 सेमी. की अन्त:त्रिज्या वाले एक अर्ध गोलाकार कटोरे में एक द्रव भरा है। (RBSESolutions.com) इस द्रव को 3 सेमी. व्यास और 4 सेमी. ऊँचाई के छोटे-छोटे बेलनाकार बर्तनों में भरना है। ज्ञात कीजिए कि कटोरे के पूरे द्रव को भरने के लिए कितनी बोतलों की आवश्यकता होगी?
हल:
अर्धगोलाकार कटोरे की त्रिज्या = 9 सेमी.
अर्धगोलाकार कटोरे का आयतन
\(\begin{array}{l}{=\frac{2}{3} \pi r^{3}=\frac{2}{3} \times \pi \times(9)^{3}} \\ {=\frac{2}{3} \times \pi \times 9 \times 9 \times 9}\end{array}\)
= 486π सेमी.
बेलनाकार बर्तन के आधार का व्यास = 3 सेमी.
∴ बेलनाकार बर्तन की त्रिज्या \(=\frac{3}{2}\) सेमी.
बेलनाकार बर्तन की ऊँचाई = 4 सेमी.
अतः एक बर्तन का आयतन
\(\begin{array}{l}{=\pi r^{2} h} \\ {=\pi(3 / 2)^{2} 4}\end{array}\)
= 9π सेमी.3
अतः कटोरे के पूरे द्रव को भरने के लिए आवश्यक बोतलों की संख्या
\(=\frac{486 \pi}{9 \pi}\)
= 54 उत्तर

RBSE Solutions For Class 10 Maths Ex 16.4 प्रश्न 13.
एक गोले का व्यास 0.7 सेमी. है। एक पानी की टंकी से 3000 गोले पूर्ण रूप से भरकर (RBSESolutions.com) पानी बाहर निकाला जाता है तो बाहर निकलने वाले पानी का आयतन ज्ञात कीजिए।
हल:
गोले का व्यास = 0.7 सेमी.
∴ त्रिज्या \((r)=\frac{0.7}{2}=0.35\) सेमी.
अतः गोले का आयतन \(=\frac{4}{3} \pi r^{3}\) घन इकाई
\(=\frac{4}{3} \times \pi \times(0.35)^{3}\) घन सेमी.
\(=\frac{4}{3} \times \frac{22}{7} \times 0.35 \times 0.35 \times 0.35\) घन सेमी.
∴ पानी की टंकी से 3000 गोले पूर्ण रूप से भरकर पानी बाहर निकाला गया है अतः निकाले गये पानी का आयतन
RBSE Solutions For Class 10 Math
अतः बाहर निकलने वाले पानी का आयतन = 539 घन सेमी. उत्तर :

Class 10 Maths Chapter 16.4 प्रश्न 14.
एक खोखले अर्द्ध गोलीय बर्तन के बाह्य और अन्तः व्यास क्रमशः 43 सेमी. और 42 सेमी. हैं। (RBSESolutions.com) यदि उस पर रंग करवाने का व्यय 7 पैसे प्रति वर्ग सेमी. हो, तो बर्तन पर रंग करवाने की व्यय ज्ञात कीजिए।
हल:
माना अर्द्ध गोलीय बर्तन की बाह्य और अन्तः त्रिज्या r1 और r2 हैं।
Maths RBSE Solutions Class 10 पृष्ठीय क्षेत्रफल एवं आयतन
अर्द्धगोलीय बर्तन का बाह्य पृष्ठ का क्षेत्रफल \(=2 \pi r_{1}^{2}\)
अर्द्धगोलीय बर्तन का अन्तः पृष्ठ का क्षेत्रफल \(=2 \pi r_{2}^{2}\)
बाह्य रिंग का क्षेत्रफल \(=\pi r_{1}^{2}-\pi r_{2}^{2}\)
अतः रंग करवाने के लिए सम्पूर्ण क्षेत्रफल \(=2 \pi r_{1}^{2}+2 \pi r_{2}^{2}+\pi r_{1}^{2}-\pi r_{2}^{2}\)
RBSE Solutions Class 10 Math पृष्ठीय क्षेत्रफल एवं आयतन

We hope the RBSE Solutions for Class 10 Maths Chapter 16 पृष्ठीय क्षेत्रफल एवं आयतन Ex 16.4 help you. If you have any query regarding Rajasthan Board RBSE Class 10 Maths Chapter 16 पृष्ठीय क्षेत्रफल एवं आयतन Exercise 16.4, drop a comment below and we will get back to you at the earliest.