RBSE Solutions for Class 10 Maths Chapter 9 निर्देशांक ज्यामिति Ex 9.2

RBSE Solutions for Class 10 Maths Chapter 9 निर्देशांक ज्यामिति Ex 9.2 is part of RBSE Solutions for Class 10 Maths. Here we have given Rajasthan Board RBSE Class 10 Maths Chapter 9 निर्देशांक ज्यामिति Exercise 9.2.

Board RBSE
Textbook SIERT, Rajasthan
Class Class 10
Subject Maths
Chapter Chapter 9
Chapter Name निर्देशांक ज्यामिति
Exercise Exercise 9.2
Number of Questions Solved 12
Category RBSE Solutions

Rajasthan Board RBSE Class 10 Maths Chapter 9 निर्देशांक ज्यामिति Ex 9.2

प्रश्न 1.
उस बिन्दु के निर्देशांक ज्ञात कीजिए जो बिन्दु (3, 5) और (7, 9) को मिलाने वाले (RBSESolutions.com) रेखाखण्ड को 2 : 3 के अनुपात में अन्त:विभाजित करता है।
हल:
माना अभीष्ट बिन्दु (x, y) हैं।
यहाँ x1 = 3, x2 = 7,
y1 = 5, y2 = 9 तथा m1 = 2, m2 = 3
RBSE Solutions for Class 10 Maths Chapter 9 निर्देशांक ज्यामिति Ex 9.2 1

RBSE Solutions

प्रश्न 2.
उस बिन्दु के निर्देशांक ज्ञात कीजिए जो बिन्दुओं (5, -2) और (-13, 4) को मिलाने (RBSESolutions.com) वाले रेखाखण्ड को 7 : 9 में बाह्य विभाजित करता है।
हल:
माना अभीष्ट बिन्दु (x, y) हैं।
RBSE Solutions for Class 10 Maths Chapter 9 निर्देशांक ज्यामिति Ex 9.2 2

प्रश्न 3.
सिद्ध कीजिए कि मूल बिन्दु 0 बिन्दुओं A(1, – 3) और B(-3, 9) को मिलाने (RBSESolutions.com) वाले रेखाखण्ड को 1 : 3 के अनुपात में अन्तःविभाजित करता है। बाह्य विभाजन करने वाले बिन्दुओं के निर्देशांक ज्ञात कीजिए।
हल:
माना कोई बिन्दु (x, y) दिये गये बिन्दुओं A(1, -3) और B(-3, 9) को 1 : 3 के अनुपात में अन्त:विभाजित करता है।
यहाँ x1 = 1, x2 = – 3, y1 = – 3, y2 = 9, तथा m1 = 1, m2 = 3
RBSE Solutions for Class 10 Maths Chapter 9 निर्देशांक ज्यामिति Ex 9.2 3
∵ प्राप्त बिन्दु के निर्देशांक (0, 0) हैं जो मूलबिन्दु है। अतः मूलबिन्दु 0 दिए गए बिन्दुओं के (RBSESolutions.com) मिलाने वाले रेखाखण्ड को 1 : 3 के अनुपात में अन्त:विभाजित करता है। यही सिद्ध करना था।
अब बाह्य बिन्दु के निर्देशांक
RBSE Solutions for Class 10 Maths Chapter 9 निर्देशांक ज्यामिति Ex 9.2 4
अतः बाह्य विभाजन करने वाले बिन्दु P के निर्देशांक (3,-9) हैं।(इतिसिद्धम्)

प्रश्न 4.
बिन्दुओं (22, 20) और (0, 16) को मिलाने वाली रेखा के मध्य बिन्दु के निर्देशांक (RBSESolutions.com) ज्ञात कीजिए।
हल:
माना मध्य बिन्दु के निर्देशांक P(x, y) हैं।
RBSE Solutions for Class 10 Maths Chapter 9 निर्देशांक ज्यामिति Ex 9.2 5
अतः मध्य बिन्दु के निर्देशांक P(x, y) = (11, 18) उत्तर

प्रश्न 5.
बिन्दुओं (5, 3) और (-3, – 2) को मिलाने वाला रेखाखण्ड x-अक्ष द्वारा किस अनुपात में विभाजित होता है?
हल:
x-अक्ष पर स्थित प्रत्येक बिन्दु की कोटि शून्य होती है। माना बिन्दु P (x, 0) रेखाखण्ड को m1 : m2 के अनुपात में (RBSESolutions.com) विभाजित करता है।
RBSE Solutions for Class 10 Maths Chapter 9 निर्देशांक ज्यामिति Ex 9.2 6
अतः दिये बिन्दुओं को मिलाने वाला रेखाखण्ड x-अक्ष द्वारा 3 : 2 के अनुपात में अन्तः विभाजित होता है। उत्तर

RBSE Solutions

प्रश्न 6.
बिन्दुओं (2, – 3) और (5, 6) को मिलाने वाला रेखाखण्ड y-अक्ष से किस अनुपात में विभाजित होता है?
हल:
y-अक्ष पर स्थित प्रत्येक बिन्दु का भुज शून्य होता है। माना रेखाखण्ड y-अक्ष द्वारा m1 : m2 अनुपात में विभाजित (RBSESolutions.com) होता है। अतः अन्त:विभाजन बिन्दु का भुज x = 0 होगा।
\(\frac{\mathrm{m}_{1}(5)+\mathrm{m}_{2}(2)}{\mathrm{m}_{1}+\mathrm{m}_{2}}=0\)
या 5m1 + 2m2= 0
या 5m1 = – 2m2
या \(\frac{\mathrm{m}_{1}}{\mathrm{m}_{2}}=-\frac{2}{3}\)
अतः दिया हुआ रेखाखण्ड y-अक्ष द्वारा 2 : 5 अनुपात में बाह्य विभाजित होता है।

प्रश्न 7.
बिन्दुओं (15, 5) और (9, 20) को मिलाने वाले रेखाखण्ड को बिन्दु (11, 15) किस अनुपात में विभाजित करता है?
हल:
माना कि बिन्दु C(11, 15) दिए गए रेखाखण्ड AB को 2 : 1 अनुपात में (RBSESolutions.com) विभाजित करता है।
RBSE Solutions for Class 10 Maths Chapter 9 निर्देशांक ज्यामिति Ex 9.2 7
परन्तु प्रश्नानुसार बिन्दु C के निर्देशांक (11, 15) हैं।
विभाजन के सूत्र से
\(\begin{aligned} x &=\frac{m_{1} x_{2}+m_{2} x_{1}}{m_{1}+m_{2}} \\ \therefore \quad \frac{9 \lambda+15}{\lambda+1} &=11 \end{aligned}\)
या 9λ + 15 = 11λ + 11
⇒ 9λ – 11λ = 11 – 15
– 2λ = – 4
λ = 2
∴ अभीष्ट अनुपात 2 : 1 होगा।

प्रश्न 8.
यदि बिन्दु P(3, 5) बिन्दुओं A(-2, 3) और B को मिलाने वाले रेखाखण्ड को 4 : 7 के अनुपात में (RBSESolutions.com) अन्त:विभाजित करता है, तो B के निर्देशांक ज्ञात कीजिए।
हल:
माना बिन्दु B के निर्देशांक B(x, y) हैं। ये अन्त:विभाजित होते हैं। दिया है- AP: BP = 4 : 7
RBSE Solutions for Class 10 Maths Chapter 9 निर्देशांक ज्यामिति Ex 9.2 8
RBSE Solutions for Class 10 Maths Chapter 9 निर्देशांक ज्यामिति Ex 9.2 9

प्रश्न 9.
बिन्दुओं (11, 9) और (1, 2) को मिलाने वाली रेखा को समत्रिभाजित करने वाले बिन्दुओं (RBSESolutions.com) के निर्देशांक ज्ञात कीजिए।
हल:
माना कि रेखा AB को P तथा P’ तीन बराबर भागों में (समत्रिभाजन) बाँटते हैं।
RBSE Solutions for Class 10 Maths Chapter 9 निर्देशांक ज्यामिति Ex 9.2 10
RBSE Solutions for Class 10 Maths Chapter 9 निर्देशांक ज्यामिति Ex 9.2 11

RBSE Solutions

प्रश्न 10.
बिन्दुओं (-4, 0) और (0, 6) को मिलाने वाले रेखाखण्ड को 4 बराबर भागों में बांटने वाले (RBSESolutions.com) बिन्दुओं के निर्देशांक ज्ञात कीजिए।
हल:
दिए गए बिन्दुओं के मध्य बिन्दु के निर्देशांक
RBSE Solutions for Class 10 Maths Chapter 9 निर्देशांक ज्यामिति Ex 9.2 12
RBSE Solutions for Class 10 Maths Chapter 9 निर्देशांक ज्यामिति Ex 9.2 13

प्रश्न 11.
ज्ञात कीजिए कि रेखा 3x + y = 9 बिन्दुओं (1, 3) तथा (2, 7) को मिलाने वाले रेखाखण्ड को किस (RBSESolutions.com) अनुपात में विभाजित करती है? (माध्य. शिक्षा बोर्ड, 2018)
हल:
माना बिन्दु A(1, 3) तथा B(2, 7) को मिलाने वाला रेखाखण्ड 3x + y = 9 को 2 : 1 में विभाजित करता है अतः विभाजन बिन्दु के निर्देशांक
RBSE Solutions for Class 10 Maths Chapter 9 निर्देशांक ज्यामिति Ex 9.2 14

प्रश्न 12.
वह अनुपात ज्ञात कीजिए जबकि बिन्दु (-3, p) बिन्दुओं (-5,-4) और (-2, 3) को अन्त:विभाजित (RBSESolutions.com) करता है। p का मान भी ज्ञात कीजिए।
हल:
माना C(-3, p) AB को अनुपात k : 1 में विभाजित करता है।
∴ विभाजन के नियम से
RBSE Solutions for Class 10 Maths Chapter 9 निर्देशांक ज्यामिति Ex 9.2 15
अत: अभीष्ट अनुपात 2 : 1 है तथा \(p=\frac{2}{3}\) उत्तर

RBSE Solutions

We hope the RBSE Solutions for Class 10 Maths Chapter 9 निर्देशांक ज्यामिति Ex 9.2 help you. If you have any query regarding Rajasthan Board RBSE Class 10 Maths Chapter 9 निर्देशांक ज्यामिति Exercise 9.2, drop a comment below and we will get back to you at the earliest.