RBSE Solutions for Class 11 Maths Chapter 12 शांकव परिच्छेद Miscellaneous Exercise

Rajasthan Board RBSE Class 11 Maths Chapter 12 शांकव परिच्छेद Miscellaneous Exercise

प्रश्न 1.
वृत्त 9x² + y² + 8x = (x² – y²) की त्रिज्या है-
(A) 1
(B) 2
(C) \(\frac { 4 }{ 5 }\)
(D) \(\frac { 5 }{ 4 }\)
हल :
(C)

प्रश्न 2.
उस वृत्त को समीकरण जिसका केन्द्र प्रथम पाद में (α, β) है। तथा x-अक्ष को स्पर्श करता है, होगा-
(A) x² + y² – 2αx – 2βy + α² = 0
(B) x² + y² + 2αx – 2βy + α² = 0
(C) x² + y² – 2αx + 2βy + α² = 0
(D) x² + y² + 2αx + 2βy + α² = 0
हल :
(A)

प्रश्न 3.
यदि रेखा y = mx + c वृत्त x² + y² = 4y को स्पर्श करे तो c का मान है
RBSE Solutions for Class 11 Maths Chapter 12 शांकव परिच्छेद Miscellaneous Exercise
हल :
(C)

प्रश्न 4.
रेखा 3x + 4y = 25 वृत्त x² + y² = 25 को किस बिन्दु पर स्पर्श करती है
(A) (4, 3)
(B) (3, 4)
(C) (-3, -4)
(D) (3, -4)
हल :
(B)

प्रश्न 5.
एक शांकवीय परिच्छेद परवलय होगा, यदि
(A) e = 0
(B) e < 1
(C) e > 1
(D) e = 1
हल :
(C)

प्रश्न 6.
परवलय x² = – 8y की नियता को समीकरण है
(A) y = -2
(B) y = 2
(C) x = 2
(D) x = -2
हल :
(B)

प्रश्न 7.
परवलय x² + 4x + 2y = 0 का शीर्ष है
(A) (0, 0)
(B) (2, -2)
(C) (-2, -2)
(D) (-2, 2)
हल :
(D)

प्रश्न 8.
यदि किसी परवलय की नाभि (-3, 0) तथा नियता x + 5 = 0 हों तो इसका समीकरण होगा
(A) y² = 4(x + 4)
(B) y² + 4x + 16 = 0
(C) y² + 4x = 16
(D) x² = 4(y + 4)
हल :
(A)

प्रश्न 9.
किसी परवलय के शीर्ष एवं नाभि क्रमशः (2, 0) तथा (5, 0) हो, तो इसका समीकरण होगा
(A) y² = 12x + 24
(B) y² = 12x – 24
(C) y² = -12x – 24
(D) y² = -12x + 24
हल :
(B)

प्रश्न 10.
परवलय x² = -8y की नाभि है
(A) (2, 0)
(B) (0, 2)
(C) (-2, 0)
(D) (0, -2)
हल :
(D)

प्रश्न 11.
परवलय y² = x की किसी स्पर्श रेखा का समीकरण है-
(A) y = mx + 1/m
(B) y = mx + 1/4m
(C) y = mx + 4/m
(D) y = mx + 4m
हल :
(B)

प्रश्न 12.
यदि रेखा 2y – x = 2 परवलय y² = 2x को स्पर्श करती हो, तो स्पर्श बिन्दु है
(A) (4, 3)
(B) (-4, 1)
(C) (2, 2)
(D) (1, 4)
हल :
(C)

प्रश्न 13.
परवलय x² = 8y की रेखा x + 2y + 1 = 0 के समान्तर स्पर्श रेखा का समीकरण है-
(A) x + 2y + 1 = 0
(B) x – 2y + 1 = 0
(C) x + 2y – 1 = 0
(D) x – 2y + 1 = 0
हल :
(A)

प्रश्न 14.
परवलय y² = 4x का एक अभिलम्ब है
(A) y = x + 4
(B) y + x = 3
(C) y + x = 2
(D) y + x = 1
हल :
(B)

प्रश्न 15.
दीर्घवृत्त 3x² + 4y² = 12 के अर्द्धनाभिलम्ब की लम्बाई होगी-
RBSE Solutions for Class 11 Maths Chapter 12 शांकव परिच्छेद Miscellaneous Exercise
हल :
(A)

प्रश्न 16.
दीर्घवृत्त 3x² + 4y² = 12 की उत्केन्द्रता होगी–
(A) -2
(B) 1/2
(C) 1
(D) 2
हल :
(B)

प्रश्न 17.
यदि रेखा y = mx + c दीर्घवृत्त \(\frac { { x }^{ 2 } }{ { a }^{ 2 } } +\frac { { y }^{ 2 } }{ { b }^{ 2 } } =1\) का स्पर्श करती है तो c का मान होगा-
RBSE Solutions for Class 11 Maths Chapter 12 शांकव परिच्छेद Miscellaneous Exercise
हल :
(C)

प्रश्न 18.
दीर्घवृत्त \(\frac { { x }^{ 2 } }{ { a }^{ 2 } } +\frac { { y }^{ 2 } }{ { b }^{ 2 } } =1\) (b > a) के नाभियों के निर्देशांक होंगे-
(A) (±ae, 0)
(B) (±be, 0)
(C) (0, ±ae)
(D) (0, ±be)
हल :
(D)

प्रश्न 19.
आयतीय अतिपरवलय की उत्केन्द्रता होगी
(A) 0
(B) 1
(C) √2
(D) 2
हल :
(C)

प्रश्न 20.
अतिपरवलय 9x² – 16y² = 144 की उत्केन्द्रता होगी
(A) 1
(B) 0
(C) \(\frac { 5 }{ 16 }\)
(D) \(\frac { 5 }{ 4 }\)
हल :
(D)

प्रश्न 21.
उस वृत्त का समीकरण लिखिए जिसका केन्द्र (a cos α, a sin α) तथा त्रिज्या a है।
हुल-
केन्द्र (a cos α, a sin α) एवं त्रिज्या a वाले वृत्त का समीकरण
(x – a cos α)² + (y – a sin α)² = a² [∵ (x – h)² + (y – k)² = r²]
⇒ x² + a² cos² α – 2ax cos α + y² + a² sin² α – 2ay sin α = a²
⇒ x² – 2ax cos α – 2ay sin α + y² + a²(cos² α + sin² α) = a²
⇒ x² + y² – 2ax cos α – 2ay sin α + a² = a²
⇒ x² + y² – 2ax cos α – 2ay sin α = 0

प्रश्न 22.
यदि वृत्त x² + y² + 2gx + 2fy + c = 0 के बिन्दु (x1, y1) तथा (x2, y2) पर स्पर्श रेखाएँ परस्पर लम्बवत् हों तो सिद्ध कीजिए.
x1x2 + y1y2 + g(x1 + x2) + f (y1 + y2) + g² + f² = 0
हल :
दिया गया वृत्त का समीकरण-
x² + y² + 2gx + 2fy + c = 0
बिन्दु (x1, y1) पर स्पर्श रेखा का समीकरण
xx1 + yy1 + g(x + x1) + f(y + y1) + c = 0
(x1 + g)x + (y1 + f)y + gx1 + fy1 + c = 0
RBSE Solutions for Class 11 Maths Chapter 12 शांकव परिच्छेद Miscellaneous Exercise
इसी तरह से (x2, y2) पर स्पर्श रेखा का समीकरण होगा
(x2 + g)x + (y2 + f)y + gx2 + fy2 + c = 0
रेखा का ढाल
RBSE Solutions for Class 11 Maths Chapter 12 शांकव परिच्छेद Miscellaneous Exercise
(x1 + g)(x2 + g) = -(y1 + f)(y2 + f)
x1x2 + x1g + gx2 + g² = – y1y2 – y1f – fy2 – f²
x1x2 + y1y2 + g(x1 + x2) + f(y1 + y2) + g² + f² = 0
इतिसिद्धम्

प्रश्न 23.
r त्रिज्या वाले उस वृत्त का समीकरण ज्ञात कीजिए जिसका केन्द्र प्रथम पाद में स्थित है तथा y-अक्ष को मूल बिन्दु से h दूरी पर स्पर्श करता है। मूल बिन्दु से होकर जाने वाली दूसरी स्पर्श रेखा का समीकरण भी ज्ञात कीजिए।
हल-
उस वृत्त का समीकरण जो y-अक्ष को मूल बिन्दु से h दूरी पर
स्पर्श करता है व जिसकी त्रिज्या r हो, होगा
(x – r)² + (y + h)² = r² ….(1)
RBSE Solutions for Class 11 Maths Chapter 12 शांकव परिच्छेद Miscellaneous Exercise
माना मूल बिन्दु से होकर जाने वाली दूसरी स्पर्श रेखा को समी. y = mx है।
चूँकि रेखा y= mx वृत्त (1) को स्पर्श करती है, अतः (1) के केन्द्र से रेखा y = mx पर डाले गए लम्ब की लम्बाई r होगी।
RBSE Solutions for Class 11 Maths Chapter 12 शांकव परिच्छेद Miscellaneous Exercise
या (r² – h²)x + 2rhy = 0

प्रश्न 24.
वृत्त x² + y² = a² के बिन्दु (α, β) पर खींची गई स्पर्श रेखा अक्षों को क्रमशः A एवं B बिन्दुओं पर मिलती है। सिद्ध कीजिए कि त्रिभुज OAB का क्षेत्रफल \(\frac { { a }^{ 4 } }{ 2\alpha \beta } \) होगा, जहाँ O मूल बिन्दु है।
हल-
वृत्त पर बिन्दु (α, β) पर स्पर्श रेखा का समीकरण-
xα + yβ = a²
RBSE Solutions for Class 11 Maths Chapter 12 शांकव परिच्छेद Miscellaneous Exercise

प्रश्न 25.
वृत्त x² + y² = a² पर उस स्पर्श रेखा का समीकरण ज्ञात कीजिये जो अक्षों के साथ a² क्षेत्रफल वाला त्रिभुज निर्मित करती है।
हल-
माना कि वृत्त पर स्थित बिन्दु P(a cos θ, a sin θ) हैं एवं P पर स्पर्श रेखा का समीकरण होता है
x × a cos θ + y × a sin θ = a²
x cos θ + y sin θ = a ….(1)
बिन्दु A रेखा (1) तथा x-अक्ष का प्रतिच्छेद बिन्दु है। अतः
RBSE Solutions for Class 11 Maths Chapter 12 शांकव परिच्छेद Miscellaneous Exercise
इसी प्रकार अन्य चतुर्थांशों में प्राप्त स्पर्श रेखाओं के समीकरण
x – y = √2a
-x + y = √2a
– x – y = √2a
संयुक्त रूप से
± x ± y = √2a

प्रश्न 26.
परवलय x² – 4x – 8y = 4 की नाभि के निर्देशांक लिखिए।
हल-
x² – 4x – 8y = 4.
⇒ x² – 4x = 4 + 8y
⇒ x² – 4x + 4 = 8 + 8y
⇒ (x – 2)² = 8(1 + y)
माना x – 2 = X
1 + y = Y
∴ X² = 8Y
∴ 4a = 8 ∴ a = 2
अतः नाभि (0, a) = (0, 2) लेकिन x – 2 = 0 ∴ x = 2
y + 1 = 2 ∴ y = 1
अतः नाभि के निर्देशांक (2, 1)

प्रश्न 27.
परवलय x² – 4x – 4y + 4 = 0 की उत्केन्द्रता लिखिए।
हल-
x² – 4x = 4y – 4
x² – 4x + 4 = 4y – 4 + 4
(x – 2)² = 4y ⇒ X² = 4Y
4a = 4 ∴ a = 1
नाभि (0, 1) अर्थात् X = 0, Y = 1
x – 2 = 0 ∴ x = 2
अत: y = 1
अतः उत्केन्द्रता e = 1

प्रश्न 28.
रेखा lx + my + n = 0 के परवलय y² = 4ax को स्पर्श करने का प्रतिबन्ध लिखिए।
हल-
ln = am²

प्रश्न 29.
उसे परवलय का समीकरण लिखिए जिसका शीर्ष (0, 0) तथा नाभि (0, -a) हो।
हल-
x² = – 4ay

प्रश्न 30.
परवलय 9y² – 16x – 12y – 57 = 0 के अक्ष का समीकरण लिखिए।
हल-
दिया गया है
9y² – 16x – 12y – 57 = 0
⇒ 9y² – 12y = 16x + 57
⇒ 9y² – 12y + 4 = 16x + 57 + 4
RBSE Solutions for Class 11 Maths Chapter 12 शांकव परिच्छेद Miscellaneous Exercise
Y² = 16X
अक्ष का समीकरण Y = 0
∴ 3y – 2 = 0
या 3y = 2

प्रश्न 31.
दीर्घवृत्त
RBSE Solutions for Class 11 Maths Chapter 12 शांकव परिच्छेद Miscellaneous Exercise
के केन्द्र के निर्देशांक लिखिए।
हल :
RBSE Solutions for Class 11 Maths Chapter 12 शांकव परिच्छेद Miscellaneous Exercise
पूर्ण वर्ग बनाने पर
RBSE Solutions for Class 11 Maths Chapter 12 शांकव परिच्छेद Miscellaneous Exercise
अतः दीर्घवृत्त के केन्द्र के निर्देशांक (\(\frac { a }{ 2 }\), \(\frac { b }{ 2 }\))

प्रश्न 32.
रेखा x cos α + y sin α = p के दीर्घवृत्त \(\frac { { x }^{ 2 } }{ { a }^{ 2 } } +\frac { { y }^{ 2 } }{ { b }^{ 2 } } =1\) को स्पर्श करने का प्रतिबन्ध लिखिए।
हल :
p² = a² cos² α + b² sin² α

प्रश्न 33.
अतिपरवलय का समीकरण लिखिए जिसकी अनुप्रस्थ अक्ष और संयुग्मी अक्ष क्रमशः 4 तथा 5 हैं ।
हल-
दिया गया है– 2a = 4
∴ a = 2 और a² = 4
इसी प्रकार से— 2b = 5
b = \(\frac { 5 }{ 2 }\)
∴ b² = \(\frac { 25 }{ 4 }\)
अतः अतिपरवलय का समीकरण होगा
\(\frac { { x }^{ 2 } }{ { a }^{ 2 } } +\frac { { y }^{ 2 } }{ { b }^{ 2 } } =1\)
RBSE Solutions for Class 11 Maths Chapter 12 शांकव परिच्छेद Miscellaneous Exercise

प्रश्न 34.
अतिपरवलय
RBSE Solutions for Class 11 Maths Chapter 12 शांकव परिच्छेद Miscellaneous Exercise
के केन्द्र के निर्देशांक लिखिए।
हल-
हम जानते हैं अतिपरवलय-
\(\frac { { x }^{ 2 } }{ { a }^{ 2 } } +\frac { { y }^{ 2 } }{ { b }^{ 2 } } =1\) का केन्द्र (0, 0) होता है।
∴ x – 1 = 0 ∴ x = 1
इसी प्रकार से– y + 2 = 0 ∴ y = – 2
अतः केन्द्र के निर्देशांक = (1, -2)

RBSE Solutions for Class 11 Maths