RBSE Solutions for Class 6 Maths Chapter 4 ऋणात्मक संख्याएँ एवं पूर्णांक Ex 4.1

RBSE Solutions for Class 6 Maths Chapter 4 ऋणात्मक संख्याएँ एवं पूर्णांक Ex 4.1 is part of RBSE Solutions for Class 6 Maths. Here we have given Rajasthan Board RBSE Class 6 Maths Chapter 4 ऋणात्मक संख्याएँ एवं पूर्णांक Exercise 4.1.

Board RBSE
Textbook SIERT, Rajasthan
Class Class 6
Subject Maths
Chapter Chapter 4
Chapter Name ऋणात्मक संख्याएँ एवं पूर्णांक
Exercise Ex 4.1
Number of Questions 6
Category RBSE Solutions

Rajasthan Board RBSE Class 6 Maths Chapter 4 ऋणात्मक संख्याएँ एवं पूर्णांक Ex 4.1

प्रश्न 1.
दी गई परिस्थितियों हेतु उपयुक्त पूर्णांक लिखिए।
(i) पानी 45°C गर्म है।
(ii) एक द्रव्य शून्य(RBSESolutions.com)से नीचे 10°C पर जमता है।
(iii) रीना को पुस्तक बेचने पर ₹ 300 का लाभ हुआ।
(iv) बैंक के खाते से 1500 निकालना।
हल :
दी गई परिस्थितियों हेतु उपयुक्त पूर्णांक लिखने पर –
(i) + 45°C या 45°C
(ii) – 10°C
(iii) + 300 रुपये
(iv) – 500 रुपये

प्रश्न 2.
निम्नलिखित संख्याओं को संख्या रेखा पर निरूपित कीजिए।
(i) + 5
(ii) – 4
(iii) 0
(iv) – 2.
हल :
संख्याओं को संख्या रेखा पर निरूपित करने पर –
RBSE Solutions for Class 6 Maths Chapter 4 ऋणात्मक संख्याएँ एवं पूर्णांक Ex 4.1 image 1

RBSE Solutions

प्रश्न 3.
चिह्न >,< या = का प्रयोग कर छोटी एवं बड़ी संख्या बताइए।
RBSE Solutions for Class 6 Maths Chapter 4 ऋणात्मक संख्याएँ एवं पूर्णांक Ex 4.1
हल :
चिह्नों का प्रयोग करने पर –
RBSE Solutions for Class 6 Maths Chapter 4 ऋणात्मक संख्याएँ एवं पूर्णांक Ex 4.1

प्रश्न 4.
निम्न कथनों के लिए सत्य अथवा असत्य लिखिए।
(i) -4 संख्या रेखा पर -3 के दाईं ओर स्थित है। ( )
(ii) शून्य एक(RBSESolutions.com)ऋणात्मक संख्या है। ( )
(iii) सबसे छोटा ऋणात्मक पूर्णाक-1 है। ( )
(iv) 0 संख्या रेखा पर -1 व 1 के मध्य स्थित है। ( )
हल :
(i) असत्य
(ii) असत्य
(iii) असत्य
(iv) सत्य

RBSE Solutions

प्रश्न 5.
नीचे दिए गए युग्मों के पूर्णांकों के बीच सभी पूर्णांक बढ़ते क्रम में लिखिए।
(i) 0 व – 4
(ii) -3 व – 5
(iii) -2 व 2
(iv) – 10 व – 6
हल :
युग्मों के पूर्णाकों के बीच सभी पूर्णांक बढ़ते क्रम में लिखने पर
(i) 0 व – 4 या – 4 व 0 ⇒ -4, – 3, – 2, -1, 0
(ii) -3 व – 5 या – 5 व – 3 ⇒ -5, -4, – 3
(iii) – 2 व 2 ⇒ -2, -1, 0, 1, 2
(iv) – 10 व – 6 ⇒ -10, – 9, – 8, – 7, – 6

RBSE Solutions

प्रश्न 6.
निम्नपूर्णांकको आरोह्य व अवरोह्यक्रम में लिखिए।
(i) – 7, 5, – 3, 3
(ii) – 1, 3, 0, – 2
(iii) 1, 3, – 6
(iv) – 5, 4, – 1, 2
हल :
पूर्णांकों को आरोही व अवरोही क्रम में लिखने पर –
(i) आरोही क्रम = – 7, – 3, 3, 5
अवरोही क्रम = 5, 3, – 3, – 7
(ii) आरोही क्रम = – 2, -1, 0, 3
अवरोही क्रम = 3, 0, – 1, – 2
(iii) आरोही क्रम = 6, 1, 3
अवरोही(RBSESolutions.com)क्रम = 3, 1, – 6
(iv) आरोही क्रम = – 5, – 1, 2, 4
अवरोही क्रम = 4, 2, – 1, – 5

RBSE Solutions

We hope the RBSE Solutions for Class 6 Maths Chapter 4 ऋणात्मक संख्याएँ एवं पूर्णांक Ex 4.1 will help you. If you have any query regarding Rajasthan Board RBSE Class 6 Maths Chapter 4 ऋणात्मक संख्याएँ एवं पूर्णांक Exercise 4.1, drop a comment below and we will get back to you at the earliest.