RBSE Solutions for Class 6 Maths Chapter 7 वैदिक गणित Ex 7.1

RBSE Solutions for Class 6 Maths Chapter 7 वैदिक गणित Ex 7.1 is part of RBSE Solutions for Class 6 Maths. Here we have given Rajasthan Board RBSE Class 6 Maths Chapter 7 वैदिक गणित Exercise 7.1.

Board RBSE
Textbook SIERT, Rajasthan
Class Class 6
Subject Maths
Chapter Chapter 7
Chapter Name वैदिक गणित
Exercise Ex 7.1
Number of Questions 1
Category RBSE Solutions

Rajasthan Board RBSE Class 6 Maths Chapter 7 वैदिक गणित Ex 7.1

प्रश्न 1.
स्त्र एकाधिकेन पूर्वेण से योगफल ज्ञात कीजिए।
RBSE Solutions for Class 6 Maths Chapter 7 वैदिक गणित Ex 7.1 image 1
हल :
एकाधिकेन पूर्वेण से योगफल ज्ञात करने पर –
RBSE Solutions for Class 6 Maths Chapter 7 वैदिक गणित Ex 7.1 image 2
संकेत
(a) इकाई के अंकों का योग 6 + 8 = 14, अत: 8 के पूर्वेण अंक 6 पर एकाधिक चिह्न लगाएँगे। जबकि शेष 4 को योगफल के नीचे इकाई के स्थान पर लिखेंगे।
(b) दहाई के अंकों का योग 9 + 6 = 16 लेंगे। (जहाँ \(\overset { \bullet }{ 6 }\) = 7)
(c) अत: 6 के पूर्वेण अंक 0 पर एकाधिक(RBSESolutions.com)चिह्न लगाएँगे।
(d) शेष 6 को योगफल के नीचे दहाई के स्थान पर लिखेंगे।
(e) \(\overset { \bullet }{ 0 }\) = 1 सैंकड़े के स्थान पर लिखेंगे।

RBSE Solutions

RBSE Solutions for Class 6 Maths Chapter 7 वैदिक गणित Ex 7.1 image 3
संकेत
(a) इकाई के अंकों का योग 8 + 9 = 17, अतः 9 के पूर्वेण अंक 4 पर एकाधिक चिह्न लगाएँगे।
(b) शेष 7 + 5 = 12, अत: 5 के पूर्वेण अंक 3 पर एकाधिक चिह्न लगाएँगे।
(c) शेष 2 को योगफल के(RBSESolutions.com)नीचे इकाई के स्थान पर लिखेंगे।
(d) दहाई के अंकों का योग 9 + \(\overset { \bullet }{ 4 }\) = 14, अत: 4 के पूर्वेण 0 पर एकाधिक चिह्न लगाएँगे।
(e) शेष 4 + 3 = 7 को योगफल के नीचे दहाई के स्थान पर लिखेंगे।
(f) \(\overset { \bullet }{ 0 }\) = 1 सैंकड़े के स्थान पर लिखेंगे।

RBSE Solutions

RBSE Solutions for Class 6 Maths Chapter 7 वैदिक गणित Ex 7.1 image 4
संकेत
(a) इकाई के अंकों का योग 7 + 6 = 13, अत: 6 के पूर्वेण अंक 9 पर एकाधिक चिह्न लगाएँगे।
(b) शेष 3 + 8 = 11, अत: 8 के पूर्वेण अंक 2 पर एकाधिक चिह्न लगाएँगे।
(c) शेष 1 को योगफल के नीचे इकाई के स्थान पर लिखेंगे।
(d) दहाई के अंकों(RBSESolutions.com)का योग 2 + \(\dot { 9 } \) = 12 अतः 9 के पूर्वेण 4 पर एकाधिक चिन्ह लगाएँगे।
(e) शेष 2 + \(\dot { 2 } \) = 5 को योगफल में दहाई के स्थान पर लिखेंगे।
(f) सैकड़ा के अंकों का योग 3 + \(\dot { 4 } \) = 8 तथा 8 + 5 = 13, अत: 5 के पूर्वेण 0 पर एकाधिक चिन्ह लगाएँगे तथा योगफल 3 को सैकड़ा के स्थान पर लिखेंगे।
(g) \(\dot { 0 } \) = 1 को हजार के स्थान पर लिखेंगे।

RBSE Solutions

RBSE Solutions for Class 6 Maths Chapter 7 वैदिक गणित Ex 7.1 image 5
संकेत
(a) 5 + 6 = 11 अतः 6 के पूर्वेण अंक 3 पर एकाधिक चिन्ह लगाते हैं शेषफल 1 को योग के शंताश पर पैसों में स्थान लिखते हैं।
(b) 7 + \(\dot { 3 } \) = 11 अतः \(\dot { 3 } \) के पूर्वेण अंक 5 पर एकाधिक चिन्ह लगाते हैं शेषफल 1 को योग के दशांश पर पैसों में लिखते है।
(c) 8 + \(\dot { 5 } \) = 14, अतः \(\dot { 5 } \) के पूर्वेण अंक 9 पर एकाधिक चिन्ह लगाते हैं शेषफल 4 को योग के स्थान इकाई पर रुपये लिखते हैं।
(d) 1 + \(\dot { 9 } \) = 11 अतः \(\dot { 9 } \) के पूर्वेण अंक 3 पर एकाधिक चिन्ह लगाते हैं। शेषफल 1 को योग के स्थान दहाई पर रुपये में लिखते हैं।
(e) 4 + \(\dot { 3 } \) = 8, योग के स्थान सैंकड़ा पर रुपए लिखते हैं।

RBSE Solutions

RBSE Solutions for Class 6 Maths Chapter 7 वैदिक गणित Ex 7.1 image 6
संकेत
(a) 6 + 5 = 11, अत: 5 के पूर्वेण 4 पर एकाधिक चिह्न लगाया तथा शेष 1 को इकाई के स्थान पर मीटर में नीचे लिखा।
(b) 8 + \(\dot { 4 } \) = 13, अतः 4 के पूर्वेण 3 पर एकाधिक चिह्न लगाया तथा शेष 3 को दहाई के स्थान पर मीटर में नीचे लिखी।
(c) 7 + \(\dot { 3 } \) = 11, अतः 3 के पूर्वेण 5 पर एकाधिक चिह्न लगाया(RBSESolutions.com)तथा शेष 1 को सैकड़े के स्थान पर मीटर में नीचे लिखा।
(d) 6 + \(\dot { 5 } \) = 12, अत: 5 के पूर्वेण 7 पर एकाधिक चिह्न लगाया तथा शेष 2 को इकाई के स्थान पर किमी. में नीचे लिखा।
(e) 8 + \(\dot { 7 } \) = 16, अत: 7 के पूर्वेण 0 पर एकाधिक चिह्न लगाया तथा शेष 6 के दस हजार के स्थान पर किमी. में नीचे लिखा।
(f) \(\dot { 0 } \) = 1 को लाख के स्थान पर किमी. में नीचे लिखा।

RBSE Solutions

RBSE Solutions for Class 6 Maths Chapter 7 वैदिक गणित Ex 7.1 image 7
संकेत

(a) 5 + 3 = 8, शेष 8 को इकाई के स्थान पर ग्राम में नीचे लिखा।
(b) 6 + 8 = 14, अत: 8 के पूर्वेण 7 पर एकाधिक चिह्न लगाया तथा शेष 4 को दहाई के स्थान पर ग्राम में नीचे लिखा।
(c) 9 + \(\dot { 7 } \) = 17, अतः 7 के पूर्वेण 8 पर एकाधिक चिह्न लगाया तथा शेष 7 को सैंकड़े के स्थान पर किग्रा में नीचे लिखा।
(d) 3 + \(\dot { 8 } \) = 12, अतः 8 के पूर्वेण 0 पर एकाधिक(RBSESolutions.com)चिह्न लगाया तथा शेष 2 को हजार के स्थान पर किग्रा में नीचे लिखा।
(e) 1 + \(\dot { 0 } \) = 2, शेष 2 को दस हजार के स्थान पर किग्रा में नीचे लिखा।

We hope the RBSE Solutions for Class 6 Maths Chapter 7 वैदिक गणित Ex 7.1 will help you. If you have any query regarding Rajasthan Board RBSE Class 6 Maths Chapter 7 वैदिक गणित Exercise 7.1, drop a comment below and we will get back to you at the earliest.