RBSE Solutions for Class 7 English Chapter 10 Smile

RBSE Solutions for Class 7 English Chapter 10 Smile Questions and Answers can be a valuable resource for students from an exam point of view. You can download the RBSE Solutions for Class 7 English free of cost and clarify your doubts alongside understanding of concepts. Students are advised to solve these solutions in order to attempt the exam well and score good results.

Rajasthan Board RBSE Class 7 English Chapter 10 Smile

Reading RBSE Solutions Class 7 English Chapter 10 Smile Questions and Answers helps students to have a clear understanding of topics. All the Questions are picked up from the RBSE Solutions Textbooks so that students can score really well. Start using these preparation materials to keep your board exam preparation on. Rajasthan Board RBSE Class 7 English Chapter 10 Smile are provided step by step. You can tackle different kinds of questions in the exam by practicing from RBSE Solutions Textbook Solutions.

Activity I

Question 1.
Choose the correct alternative :
उचित विकल्प चुनिए :

(i) Smile is a ………….. thing.
(a) cruel
(b) bad
(c) funny
(d) angry

(ii) When you smile your face is
(a) wrinkled
(b) faded
(c) angered
(d) joyous

(iii) “When it’s gone you never find.” Where does the smile go ?
(a) school
(b) a friend’s house
(c) playground
(d) secret hiding place.

(iv) The line “And so one smile makes two” means …………..
(a) all keep quiet
(b) never smile
(c) always laugh
(d) always smile

(v) “Let’s smile and smile, and not for-get. That smiles go everywhere !”
The message here is …………..
(a) one should always laugh
(b) one should never smile
(c) one should forget everything
(d) one should always keep smiling.

Answers:
(i) (c) funny
(ii) (a) wrinkled
(iii) (d) secret hiding place
(iv) (d) always smile.
(v) (d) one should always keep smiling.

Answer the following questions in 10-15 words each :
निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर 10-15 शब्दों में दीजिए :

Question 1.
Why is smile a funny thing ?
मुस्कान मजेदार चीज क्यों है?
Answer:
One smile can cheer up a sad person. So it is a funny thing.
एक मुस्कान एक दुखी व्यक्ति को प्रसन्न कर सकती है। अत: यह एक मजेदार चीज है।

Question 2.
Where does the smile go ?
मुस्कान कहाँ चली जाती है ?
Answer:
Smile goes to a secret hiding place.
मुस्कान एक रहस्यपूर्ण छिपने के स्थान पर चली जाती है।

Question 3.
What happens when you smile at one person?
जब आप किसी व्यक्ति को देखकर मुस्कुराते हैं तो क्या होता है?
Answer:
That person also smiles at another person.
वह व्यक्ति भी किसी अन्य व्यक्ति को देखकर मुस्कुराता है।

Question 4.
How does smile do good to people ?
लोगों का भला कैसे करती है?
Answer:
Our one smile cheers up a sad heart. That person also cheers up another sad person and the cycle goes on.
हमारी एक मुस्कान दुखी हृदय को प्रसन्न करती है। वह व्यक्ति किसी अन्य व्यक्ति को प्रसन्न करता है और यह सिलसिला चलता रहता है।

Activity III

Question 1.
दैनिक जीवन में आपका सामना बहुत-सी ऐसी परिस्थितियों से होता है जो आपका मन प्रसन्न कर देती हैं, आपको हँसा देती हैं या आपके चेहरे पर मुस्कान ले आती हैं। किसी ऐसी घटना के बारे में सोचिये जिससे आपके चेहरे पर हँसी या मुस्कान आ गई। ऐसी (उल्टी-सीधी चीजों को इकट्ठा करके जैसे मैगज़ीन/समाचार पत्रों की कटिंग को जोड़कर या स्क्रैप नोट बुक पर चिपकाकर) तस्वीर बनायें जिससे हँसी आ जाये। आप हाथ से बनाकर भी तस्वीरें चिपका सकते हैं और अपने विचार प्रकट करने के लिये उस पर कोई शीर्षक दे सकते हैं। अपनी कक्षा को दो भागों में बाँटये। एक समूह से collage बनाने के लिये कहें और कक्षा के बुलेटिन बोर्ड पर चार्ट को लटका दें। इस रचनात्मक कार्य को देखकर दूसरा समूह इस activity पर आधारित कहानी लिख सकता है और जोर से पढ़कर इस कहानी को सुनाया जाये।

Note : उदाहरण के लिये किसी बच्चे के जन्मदिन पर छोटे-छोटे बच्चे अपनी विचित्र पोशाकें पहने एक-दूसरे पर केक पर लगी क्रीम फेंकने लगते हैं। सभी के विचित्र चेहरे देखकर हँसी फूट पड़ती है। बड़े-बूढ़े भी जरूर मुस्कुरा देते

All fools day पर बच्चे क्या और बड़े क्या सभी हंस पड़ते हैं जब जुलूस में दिन के समय गैस लैन्टर्न जलाई जाती है। ऊँट, घोड़ों पर दुम की ओर मुँह करके सवारी करते चलते हैं।

कोई वाह-वाह करने के लिये हाथों से तालियाँ न बजाकर हाथ से अपने मुँह पर थप्पड़ मारते हैं तथा वाह-वाह तथा मरहब्बा की बजाये मर बेहया कहते हैं।
(कोलाज वह ढंग है जिससे हम रंगीन कागज के टुकड़ों, अखबारों इत्यादि की कटिंग से मिलाकर और चिपकाकर विचित्र प्रकार की तस्वीरें बनाते हैं।)

Question 2.
Write a few sentences about the importance of smile in life.
जीवन में मुस्कान के महत्व के बारे में कुछ वाक्य लिखें।
Answer:
Our smile costs us nothing, but it expels sadness from the person we meet. He again makes another fellow cheerful. The cycle of cheering goes on and joy spreads everywhere. It creates love, brotherhood and harmony in all hearts.

हमारी मुस्कान में कुछ खर्च नहीं होता, परन्तु जिस व्यक्ति से हम मिलते हैं, उसके दुःख को यह बाहर निकाल देती है। वह एक अन्य व्यक्ति को खुश करता है। खुश करने का यह चक्र चलता ही रहता है और हर जगह आनन्द फैल जाता है। यह सभी हृदयों में प्यार, भाईचारा और समरसता पैदा कर देती है।

Meanings and Translation

A smile …………. hiding place. (Page 53)
Word-meanings : quite (क्वाइट) = पूर्णतः funny (फ़नि) = मजेदार। wrinkles up (रिंकल्ज़ अप) = सलवटों से पूर्णतः भर देती है। it (इट) = यह, मुस्कान। is gone (इज़ गॉन) = चली जाती है। secret (सीक्रेट) = रहस्यपूर्ण। hiding place (हाइडिंग प्लेस) = छिपने का स्थान।

हिन्दी-अनुवाद – मुस्कान एक मजेदार चीज है। इसके आते ही चेहरा सलवटों से भर जाता है। और जब यह चली जाती है तो फिर आप इसके रहस्यपूर्ण छिपने के स्थान को नहीं ढूंढ सकते हैं।

But far more……..makes two. (Page 53)
Word-meanings : farmore (फार मोर) = कहीं अधिक। wonderful (वण्डे:फुल) = आश्चर्यजनक। smiles (स्माइल्ज़) = मुस्कान। Smiles (स्माइल्ज़) = मुस्कराता है। makes two (मेक्स टू) = दो मुस्कान बना देती है।

हिन्दी अनुवाद-परन्तु मुस्कानें क्या कर सकती हैं, यह । देखना कहीं अधिक आश्चर्यजनक है। आप किसी व्यक्ति की ओर मुस्कुराते हैं, वह आपकी ओर मुस्कराता है और इस प्रकार एक मुस्कान से दो मुस्कानें बन जाती हैं।

He smiles……….keeping track. (Page 53)
Word-meanings : since you smiled (सीन्स यू स्माइल्ड) = क्योंकि आप मुस्कुराए थे। smiles back (स्माइल्ज़ बैक) = वह भी किसी और व्यक्ति पर मुस्कुराता है। until (अन्टिल) = उस समय तक जब तक कि न। you fail in keeping track (यू फेल इन कीपिंग ट्रेक) = यह मुस्कान इतनी तेजी से भागती है कि आप उसके साथ-साथ नहीं भाग सकते। अर्थात् मुस्कान का यह सिलसिला इतनी तेजी से बढ़ता है कि आप इसके साथ नहीं भाग सकते।

हिन्दी अनुवाद-वह किसी अन्य व्यक्ति को मिलकर उस पर मुस्कुराता है क्योंकि आप उस पर मुस्कराए थे और फिर वह व्यक्ति भी किसी अन्य व्यक्ति पर मुस्कुराता है और फिर वह अन्य व्यक्ति भी किसी और पर मुस्कुराता है। सच बात तो यह है कि मुस्कुराने का यह सिलसिला इतनी तेजी से भागता है कि आप इसके साथ नहीं भाग सकते। अर्थात् आप नहीं गिन सकते कि एक मुस्कान शुरू होने से कितनी मुस्कानें बन गई हैं।

Now …………….everywhere! (Page 53)
Word-meanings : good (गुड) = भलाई। by cheering (बाई चिअरिंग) = खुश करके। cares (केअर्ज) = चिन्ताओं। let’s Smile and smile (लेट्स स्माइल एण्ड स्माइल) = आओ हम मुस्कुराते ही रहें। forget (फेंगेट) = भूलना।

हिन्दी अनुवाद – अब चूंकि मुस्कान चिन्ताओं का हृदय खुश करके अर्थात् चिन्ताग्रस्त लोगों के हृदय को प्रसन्नता से भरकर एक बड़ा भलाई का काम कर सकती है तो फिर हमें मुस्कुराते ही रहना चाहिये और हम न भूलें कि मुस्कान हर जगह जा सकती है अर्थात् मुस्कान का प्रसार असीम है।

Hope the knowledge shared regarding the RBSE Solutions for Class 7 English on Chapter 10 Smile Questions and Answers helped you prepare in the right manner. Outshine your exam with wonderful marks by preparing from here. Keep in touch with our site to know the latest updates on RBSE Solutions of various classes.